मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल की तीबयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बहुजन समाज पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी की तीबयत बिगड़ गई हैं। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफजल बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं। उन्हें पेट में इफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पिछले 2 दिनों से लखनऊ में इलाज करा रहे थे।

अफजल अंसारी यूपी की राजनीति के बड़े किरदारों में शामिल हैं। उनके भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने अभी हाल में ही सपा ज्वाइन की है। अफजाल के छोटे भाई मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद हैं। अफजल अंसारी साल 1985 में पहली बार विधायक बने थे। वे गाजीपुर से दो बार सांसद चुने गए हैं।