मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता, अवैध शराब बनाने वाले अड्डों पर की रेड

प्रयागराजः प्रयागराज में अवैध शराब का कारोबार काफी फल फूल रहा है. लेकिन आबकारी की टीम भी सक्रीय है आज आबकारी विभाग और धूमन गंज पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर नीवा के कछारी इलाके में घेराबंदी की इस दौरान शराब बनाने वाले तो नदी में कूद कर भाग गए।

हालांकि दबिश पर पहुंची पुलिस टीम ने शराब बनाने वाली भट्टियों को नष्ट किया और 200 लीटर बनी हुई शराब ले लिया। इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली लहन भी नष्ट किया। शराब माफियाओ ने नदी किनारे इस तरह से शराब बनाने का कारोबार कर रहे थे।

जैसे की कोई फैक्ट्री हो जगह जगह भाटिया बनाई गयी थी ज़मीन में ड्रम गाड़ कर रखे गए थे और बनी हुई शराब छुपाने ज़मीन में गड्डे भी बनाये गए थे। आबकारी टीम को ३० अन्य जगहों की भी खबर मिली है।

जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की नकारात्मकता दूर करने का लिए क्या करें उपाय

जहां अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा है जल्द ही पुलिस इन इलाको में छापेमारी करेगी। गौरतलब है कि प्रयागराज में अवैध शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है हालांकि पुलिस भी शराब कारोबारियों के मंसूबो को कामयाब न हो इसके लिए सक्रिय है।

LIVE TV