मुखबिर की सूचना पर दस लाख के नशीले प्रदार्थ के साथ पकड़े गए दो आरोपी

 

रिपोर्ट–खूबचन्द्र लोधी

डेस्कः पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थो का धंधा करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान टीकमगढ़ जिले में चलाया गया है।

इसी अभियान के तहत एसडीओपी टीकमगढ़ श्री सुरेश सेजवाल के मार्गदर्शन में थाना खरगापुर के थाना प्रभारी श्री हिमांशु चौबे को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर खरगापुर थाना अंतर्गत ग्राम गुना के निवासी गोला उर्फ गोले पिता धरमू यादव उम्र 65 साल अपने स्वामित्व के खेत में अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती कर रहा है और गांजे के पेड़ लगे हुए हैं की सूचना पर थाना खरगापुर के उपनिरीक्षक परमात्मा सिंह एवं स्टाफ ने थाना प्रभारी के साथ मौके पर जाकर दबिश दी।

वहां पर गोला उर्फ गोले यादव अपने खेत पर झोपड़ी बनाकर रह रहा था तथा अपनी निगरानी में गांजे के पेड़ उगा कर उसकी खेती कर रहा है पुलिस द्वारा खेत पर *अवैध गांजा मादक पदार्थ के पेड़ जो कुल 170 नग* लगे थे जिन्हें धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में जप्त किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ा , एसपी बनकर लगाया चूना…

इन 170 गांजे के पेड़ 160 किलोग्राम के हैं जिनकी व्यवसायिक कीमत करीब ₹1000000 दस लाख है* आरोपी उक्त गांजे के पेड़ लगाकर उसको बेचने का कार्य करने की फिराक में था उक्त मामले में और भी गांजे के संबंध में पतारसी हेतु आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा कर पूछताछ की जा रही है ।

LIVE TV