मुंह पर गमछा बांध, पहनी हवाई चप्पल और किसान बनकर मंडी पहुंच गये डीएम

रामपुर में क्रय केंद्रों में हो रही घपलेबाजी को लेकर डीएम आंजनेय कुमार सिंह खुद ही किसान बनकर पहुंच गये। उन्होंने मुंह पर मास्क लगाया, अंगोछा डाला और पैरों में चप्पल पहनकर पैदल ही क्रय केंद्र की ओर चल पड़े। शुरुआत में कोई उन्हें पहचान नहीं पाया, लेकिन जब डीएम ने अंगोछा उतारा तो अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मच गयी। इसी मची खलबली के बीच डीएम ने घपलेबाजी करने वाले कर्मियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया।

आपको बता दें कि धान क्रय के लिए स्थापित केंद्रों पर धान की खरीद को लेकर तमाम तरह की शिकायतें मिल रही थी। इस बीच शिकायतों को देखते हुए डीएम ने शनिवार को किसी की वेशभूषा धारण की। डीएम निजी गाड़ी से सामान्य व्यक्ति की वेशभूषा में बिलासपुर क्रय केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने निजी गड़ी केंद्र से पांच सौ मीटर की दूरी पर ही छोड़ दिया। जिलाधिकारी ने किसान की तरह क्रय केंद्रो पर गोपनीय तरीके व्यवस्थाएं देखीं तथा प्रभारियों से धान बिक्री के बारे में पूछा। फिर किसानों के बीच जाकर उनसे बिक्री के दौरान क्रय केंद्र संचालकों द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया एवं अनियमितताओं के बारे में गोपनीय जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी को इस वेशभूषा में देखकर केंद्र संचालक भी उनकी पहचान नहीं कर सके। हालांकि जब डीएम ने अंगोछा हटाया तो सभी स्तब्ध रह गये। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी बिलासपुर और अन्य अधिकारी भी पहुंच गये। जिलाधिकारी ने वहां बारी-बारी से केंद्र प्रभारियों की क्लास लगाई।

LIVE TV