टमाटर के उपयोग से मिलेगा जिद्दी मुंहासों से छुटकारा

मुंहासोंआज के दौर में हम सभी लोग खूबसूरत दिखना चाहते है. लेकिन इस भाग–दौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल भी नहीं रख पाते हैं, जिसके कारण हमारे चेहरे पर मुंहासे, झुर्रियां और टैनिंग हो जाती है. लेकिन आप इन सबसे परेशान न हों हम आपके मुंहासों की समस्या को दूर करने के लिए लेकर आए है.  एक जादुई दवा जो आपके घर की रसोई में हमेशा मौजूद रहती है. उस जादुई दवा का नाम टमाटर है, जिसका प्रयोग आप सब्जी बनाने,सलाद आदि में करते हैं. अब वही टमाटर मुंहासों और टैनिंग से भी छुटकारा दिलाएगा.

हमारे चेहरे पर मुंहासे रोम छिद्रों के बंद होने के कारण होते है. टमाटर मुंहासों से होने वाले दाग-धब्बों को मिटाता है और मुंहासों को कम करता है.

टमाटर में विटामिन ए,सी,ई,के और बी6 पाए जाते हैं. टमाटर त्वचा के pH स्तर को समान रखता हैं.

यह भी पढ़ें : सलमान और खिलाड़ी कुमार को हराकर किंग खान बनें नंबर 1

टमाटर का प्रयोग कैसे करते है.सबसे पहले टमाटर को बीच से काट लें उसके बाद टमाटर के एक टुकड़े को लेकर मुंहासों पर 3 सेकेंड तक मसाज करिए, उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. ऐसे प्रतिदिन करने से आपके चेहरे से टैनिंग, मुंहासे और झुर्रियां जैसी समस्याएं दूर हो जाएंगी और चेहरा दमक उठेगा.

अगर आपके पास पर्याप्त समय है तो आप टमाटर को काटकर उसके बीज को निकालकर उसके गुदे का मास्क बनाकर चेहरे पर आधे घंटे लगाने के बाद फिर से गुनगुने पानी से धो लें. इसका असर थोड़ा थोडा जल्दी और ज्यादा होता है.

अगर आप फेस मास्क नहीं लगाना चाहते है तो आप टमाटर को काटकर उसके एक टुकड़े से गुदे को निकालकर उसमें नींबू की कुछ बूंदे डाल कर चेहरे पर 5 मिनट के लिए लगाए और उसके बाद फेस को धो ले. ऐसा करने से आपके मुंहासे भी कम होंगे और फेस की टैनिंग भी कम हो जाएगी और चेहरे की रंगत भी खिल जाएगी.

 

LIVE TV