सलमान और खिलाड़ी कुमार को हराकर किंग खान बनें नंबर 1

शाहरुख की पॉपुलैरिटीमुंबई : बॉलीवुड में अपनी फिल्मों और एक्टिंग के दम पर करोड़ों लोगों को अपना जबरा फैन बनाने वाले फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरूख खान ने दबंग खान और खिलाड़ी कुमार को पछाड़ते हुए अपने नाम एक शानदार खिताब किया है. भले ही शाहरुख की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ने खास धमाल न मचाया हो. लेकिन इससे शाहरुख की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई बल्कि और बढ़ गई है.

इसका सबूत शाहरुख के फॉलोअर्स ट्विटर पर दे रहे हैं. शाहरुख के ट्विटर पर फैंस की संख्या ढाई करोड़ के पार पहुंच गई है. उनके फैंस की संख्या 28.1 मिलियन हो चुकी है. शाहरुख ट्विटर के मुकाबले में अमिताभ बच्चन और नरेंद्र मोदी से पीछे चल रहे हैं. शायद आने वाले समय में शाहरुख सोशल मीडिया के भी बादशाह बन जाएं.

सलमान के ट्विटर पर 25.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

यह भी पढ़ें : सलमान ने ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग की पूरी, ट्विटर पर दी जानकारी

अमिताभ के ट्विटर पर 29. 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं मोदी के 34.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

शाहरुख के हर ट्वीट पर लोगों का प्यार बरसता है. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक शाहरुख ट्विटर पर शेयर करते हैं. तस्वीरों से लेकर उनके हर ट्वीट को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. ट्विटर के चैट शो में भी शाहरुख के जलवे होते हैं.

वैसे तो किंग खान ने कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन कुछ फिल्मों ने अमिट छाप छोड़ी है. फिल्म दीवाना से लेकर जब हैरी मेट सेजल तक रोमांस की नई दास्तां बयां की है. फिल्मों के अलावा शाहरुख के निभाए गए किरदारों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी है. देश ही नहीं विदेशों में भी शाहरुख का धमाल बरकरार है. शाहरुख के साथ उनकी पत्नी गौरी भी शामिल ट्विटर पर एक्टिव रहती हैं.

शाहरुख ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए हैं. विदेशों में भी शाहरुख को अवार्ड से नवाजा गया है. विदेशों में भी किंग खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है.

 

 

LIVE TV