मुंबई: दुकान में आग लगने से 12 मजदूर जिंदा जले

मुंबईमुंबई। शाकीनाका इलाके की एक दुकान में आग लगने से कम से कम 12 मजदूरों की मौत हो गई। सोमवार सुबह चार बजे के करीब दुकान में आग लग गई। जब तक दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन ने सभी घायलों को नजदीकी राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया तब तक उनकी मृत्यों हो चुकी थी।

वहीं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वैद्य ठाकुर ने कहा कि सभी मजदूरों को बुरी तरह झुलसी हुई हालत में अस्पताल लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पई। हालंकि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें-हिमाचल चुनाव : सुजानपुर सीट के लिए लड़ रहे गुरू को मिली चेले से हार

स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह 4.17 मिनट पर दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। आगे कहा कि मौके पर तीन दमकल गाड़ियां भेजी गई, लेकिन आग और धुएं की वजह से दुकान का एक छज्जा ढह गया।

दमकल विभाग के मुताबिक सभी मजदूर रात में इसी छज्जे पर सो रहे थे और उसके गिरने से आग में घिर गए। दमकल विभाग और शाकीनाका पुलिस स्टेशन ने आग की वजह और दुकान में मजदूरों को सोने देने की मंजूरी होने या न होने की जांच करने की बात कही है।

LIVE TV