बारिश ने बिगाड़ी मुंबई की तस्वीर, बिल्डिंग हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत

लगातार बारिश से बदहाल हुई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार दोपहर के करीब 11: 40 बजे डोंगरी इलाके में चार मंजिला इमारत का आधा हिस्सा अचानक भरभराकर ढह गया, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। महिलाओं और बच्चों समेत करीब 40 लोगों के अब भी इमारत के मलबे में दबे होने की आशंका है।

मुंबई की तस्वीर

बताया जा रहा है कि डोंगरी टंडेल के बेहद सघन इलाके में इस कौसरबाग इमारत के ढहने की तेज आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। धूल का गुबार भी उड़ते हुए देखा गया। कई घायलों को हबीब और जेजे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बचाव अभियान में लगे हैं।
चार मंजिला है। हादसा दोपहर के करीब 11:40 बजे हुआ, जब लोग इमारत में बने घरों में थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मलबे में 15 परिवारों के दबे होने की आशंका जताई।

पाक की जेल में बंद कुलभूषण जाधव पर आज इंटरनेशनल कोर्ट सुनाएगी फैसला

एक मासूम को बचाया गया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव अभियान के दौरान सबसे पहले 6-7 साल के एक बच्चे को मलबे से बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

संकरी गली होने के चलते बचाव कार्य में मुश्किलें

इमारत संकरी गली में होने के चलते राहत कार्य में परेशानी आ रही है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम बुलाई है। गली में फायर ब्रिगेड के वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं। ये टीमें पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं।

कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच क्रिकेट खेलते नजर आए बीएस येदियुरप्पा

इमारत का आधा हिस्सा था जर्जर

संकरी गली में बनी इस इमारत के नीचे दुकानें बनी थीं, जबकि इसकी ऊपरी मंजिलों पर परिवार रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग छह परिवार इस इमारत में रह रहे थे। इमारत का आधा हिस्सा जर्जर था, जिसके गिरने की आशंका पहले से ही थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे आसपास के लोगों में गुस्सा भी है।

घटनास्थल पर राहत कार्य के लिए पहुंचे फायर अधिकारियों ने बताया कि जो इमारत गिरी है उससे सटी हुई एक और इमारत है। यह इमारत भी बेहद जर्जर स्थिति में है। इमारत गिरने के बाद इस बगल वाली इमारत के ढहने के कारण अब दूसरी इमारत के गिरने की आशंका भी तेज हो गई है। लोगों को इस इमारत से दूर हटाया जा रहा है।

 

LIVE TV