हिंदी में ‘स्वच्छ’ नहीं लिख पाईं BJP सांसद

मीनाक्षी लेखीनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की तेज तर्रार सांसद मीनाक्षी लेखी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची मीनाक्षी लेखी गलत हिंदी लिखने को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

मीनाक्षी लेखी की हुई किरकिरी

दिल्ली में बुधवार को बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से आयोजित स्वस्थ सारथी अभियान का उद्घाटन करने पहुंची थीं, जहां वह ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ शुद्ध हिंदी में नहीं लिख सकीं।

आईजीएल के इस कार्यक्रम का आयोजन वाहनों को प्रदूषण मुक्त बनाने और चालकों को स्वस्थ रखने के मकसद से किया गया था। जब वहां सांसद मीनाक्षी से संदेश लिखने को कहा गया, तब उन्होंने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत ना लिखकर बोर्ड पर ‘सवच्छ भारत, सवस्थ भारत’ लिख दिया।

बीजेपी सांसद की गलत हिंदी वाली यह फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है। हालांकि लेखी ने पूरी सहजता से अपनी गलती स्वीकार की और ट्विटर पर अपनी हिंदी सुधारने की बात कही है। मीनाक्षी ने जो ट्वीट किया है उसकी हिंदी में भी कई गलतियां दिखीं।

LIVE TV