मीटिंग में नहीं पहुंचे अफसर, सभापति नाराज अब आगे क्या जानें

रिपोर्ट : नीरज सिंघल

सहारनपुर। खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं की रोकथाम के लिए गठित विधानसभा परिषद समिति ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की। इसमें समिति सभापति साहब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है।

मीटिंग

खाद्य पदार्थों में मिलावट से लोग बीमार हो रहे है। अधिकारी केवल कागजी कार्यवाई करने में लगे है। धरातल पर कुछ भी नही दिख रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में 38 फीसदी सैंपल फेल हुए। वर्ष 2017-18 में 51% नमूने जांच में फेल पाए गए। उन्होंने कहा कि यदि खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाली पीढ़ी पर असर पड़ेगा।

इससे पहले समिति सभापति ने सहारनपुर के सर्किट हाउस में अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी, लेकिन अधिकारियों के न पहुंचने पर वह खासे नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को लखनऊ में होने वाली मीटिंग में इस पर कार्रवाई कराई जाएगी।

कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में खुशी की लहर…

उन्होंने कहा कि पूरे देश में दुग्ध उत्पादन बहुत कम स्तर पर हो रहा है जबकि जनता को दूध पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है इसका मतलब यह है कि पूरे देश में नकली दूध दुग्ध उत्पादन करके बड़े स्तर  पर नकली दुग्ध उत्पादन किया जा रहा है।

डब्ल्यू एच ओ की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय मे देश की जनता को कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

समाजवादी पार्टी के विधान परिषद है समिति के सभापति साहब सिंह सैनी ने सरकार को इन सभी मुद्दों पर ध्यान देने की अपील की।

अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए संजय राउत…

शहर भर में मिलावटी कारोबार करने वालो की अब खेर नही साहब सिंह सैनी।

बिमारी का मुख्य कारण है मिलावटी आहार जिसके इस्तेमाल से बड़ रही है बिमारी।

 

 

 

LIVE TV