
REPORT – DILIP BAJPAI
महोबा। महोबा जिले में अपराधों की बाढ़ सी आ गई है लेकिन इस सबसे इतर कानून व्यवस्था कायम रखने की वजाय खाकीधारी वसूली में मस्त हैं , अजनर थाने के एक एसआई व कांस्टेबल का बालू के ट्रैक्टर से रुपये लेते वीडियो वायरल हो गया जो जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है | शायद यही वजह है कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
मामला अजनर थाना क्षेत्र का है जहाँ थाना पुलिस की मिलीभगत से अवैध बालू खनन परिवहन का खेल बदस्तूर जारी है , थाना प्रभारी के इशारे पर माहवारी लेकर अवैध बालू परिवहन कर रहे माफियाओं को अभयदान दिया जाता है।
अवैध बालू खनन परिवहन में पुलिस की संलिप्तता का खुलासा उस समय हुआ जब बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़कर बिना कार्यवाही के पैसे लेकर छोड़ने का वीडियो वायरल हो गया , थाने के एसआई व कांस्टेबल थाना प्रभारी के इशारे पर बालू परिवहन करने वाले ट्रैक्टरों से खुलेआम वसूली करते हैं और जिम्मेवार इस सबसे अनजान बने हुए हैं |
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के जाने पर फैसला आज…
हालांकि खबर चलने के बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं |
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों व थाना प्रभारी पर क्या कार्रवाई होती है या फिर जांच के नाम पर औपचारिकता पूरी कर मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा |