मीटिंग में कुर्सी मारने की कोशिश के बाद फोन पर धमकी, मोनू पाकिस्तानी बोल रहा हूं मैं… नहीं लगेगा लाश का भी पता

गाजियाबाद के महिंद्रा एनक्लेव निवासी कर अधिवक्ता प्रदीप कुमार को धमकाने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले खुद का नाम बॉबी पाकिस्तानी और मोनू पाकिस्तानी बता रहे हैं। धमकी की कॉल को रिकॉर्ड कर तीनों के खिलाफ पीड़ित अधिवक्ता ने केस दर्ज करवाया है।

महिंद्रा एनक्लेव निवासी प्रदीप कुमार द्वारा कविनगर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि वह एक अधिवक्ता है। वह दो बार टैक्सेशन बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनका कहना है कि बार से जुड़े कुछ लोगों ने वित्तीय घोटाला किया है। घोटालों को उजागर करने पर ही लैंडक्राफ्ट सोसायटी निवासी सुंदर लाल शर्मा और उनके साथी रंजिश रखने लगे हैं।

पीड़ित ने बताया कि 26 अगस्त, 8 अक्टूबर और 30 नवंबर को मीटिंग में उनके साथ मारपीट और अभद्रता की कोशिश भी की गई। 30 नवंबर की मीटिंग में उन्हें कुर्सी मारने का प्रयास किया गया। लेकिन पूर्व में मित्रता के कारण उन्होंने शिकायत नहीं दर्ज करवाई। लेकिन उसके बाद बुधवार को शाम 8.44 से लेकर 9.41 तक उन्हें सुंदर कुमार शर्मा के अलावा बॉबी पाकिस्तानी और मोनू पॉकिस्तानी ने फोन कर धमकी दी। उन्होंने बताया कि वह गाजियाबाद के डॉन हैं और वह उन्हें जीने नहीं देंगे। फोन कर आगे कहा गया कि अगर तुम्हारा कोई हिमायती हो तो उसे बुला लो।

पीड़ित के अनुसार उन्होंने धमकी भरी कॉल को रिकॉर्ड कर लिया है। वहीं मामले में एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि सुंदर शर्मा, बॉबी पाकिस्तानी और मोनू पाकिस्तानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV