मिस यूनिवर्स: भारतीय मॉडल से तालाबंदी को लेकर किया गया सवाल, ये था उनका जवाब

मिस यूनिवर्स 2020 प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल करने वाली भारत की एडलिन कैस्टेलिनो ने कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन पर बात करते ऐसा जवाब दिया है कि उनकी खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, इस प्रतियोगिता के दौरान एडलिन से लॉकडाउन को लेकर सवाल पूछा गया था। इसपर उनका ऐसा जवाब ऐसा आया, जिससे उनकी हर तरफ प्रशंसा होने लगी।

एडलिन से पूछा गया, “क्या देशों को कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा देना चाहिए जबकि अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ेगा या फिर अपने बॉर्डर्स खोलकर संक्रमण की दर बढ़ने देनी चाहिए?” जवाब में एडलिन ने कहा, “भारत से आई हूं इस वजह से और इंडिया इस समय जो झेल रहा है, मुझे एक बहुत अहम बात का अहसास हुआ, आपके अपनों की स्वास्थ से बढ़कर कुछ भी नहीं। आपको अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य दोनों के बीच सामंजस्य बनाना चाहिए। ऐसा तभी हो सकता है जब सरकार लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले और कुछ ऐसा करे कि अर्थव्यवस्था को भी मदद मिले।” बता दें कि साल 2020 मिस यूनिवर्स का खिताब मेक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने जीता है। भारत की एडलिन कैस्टेलिनो चौथे स्थान पर यानी तीसरी रनर-अप रहीं हैं।

LIVE TV