मिस इंडिया 2017 के फाइनल राउंड के लिए तीन सुंदरियों को मिला गोल्डन टिकट

मिस इंडिया 2017देहरादून। फेमिना मिस इंडिया 2017 के लिए हुए ऑडिशन में उत्तराखंड से तीन सुंदरियों को गोल्डन टिकट मिला है। यह तीनों दिल्ली में होने वाली मिस इंडिया नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। नॉर्थ जोन में इन तीनों में से जो विजेता होगा, उसे मिस इंडिया उत्तराखंड का खिताब तो मिलेगा ही साथ ही मिस इंडिया के फाइनल राउंड में जाने का मौका मिलेगा।

शनिवार को राजपुर रोड स्थित एक मॉल में एफबीबी फेमिना मिस इंडिया के लिए ऑडिशन संपन्न हुए। इसमें दून की ताशी बहुगुणा प्रथम, कोटद्वार की अनुकृति गुसाईं द्वितीय और ट्विंकल चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। अनुकृति मिस उत्तराखंड की प्रतिभागी भी रही हैं। ऑडिशन के लिए करीब 70 युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से आयोजकों ने टॉप 36 को चुना है। इन 36 युवतियों में टॉप 11 और फिर टॉप पांच प्रतिभागी चुने गए।

साथ ही एफबीबी के कैंपस ¨प्रसेस प्रतियोगिता की विजेता ट्विंकल को वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई। कुल छह सुंदरियों के बीच फाइनल राउंड हुआ, जिसमें से तीन को गोल्डन टिकट मिला।

उत्तराखंड ऑडिशन के लिए मिस इंडिया 2016 की फस्र्ट रनरअप सुश्रुति कृष्णन, बैनेट, सिनमिट कम्यूनिकेशंस के राजीव मित्तल और दिलीप सिंधी बतौर निर्णायक मौजूद रहे। मित्तल ने बताया कि नॉर्थ जोन में उत्तराखंड से विजेता को मुंबई में होने वाले फाइनल में जाने का मौका मिलेगा। उससे पहले अभिनेत्री नेहा धूपिया नॉर्थ जोन की विजेताओं को फाइनल राउंड के लिए तैयारी करवाएंगी।

ऑडिशन के लिए दून पहुंची मिस इंडिया 2016 की प्रथम रनरअप सुश्रुति कृष्णन का कहना है कि बॉलीवुड में एंट्री के लिए मिस इंडिया प्रतियोगिता पहली सीढ़ी है। यहां से प्रतिभागियों को ग्लैमर की दुनिया में छाने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता में विभिन्न कोरियोग्राफर और डायरेक्टर्स मौजूद रहते हैं जो प्रतिभागियों का टेलेंट देखकर ही उन्हें अपने प्रोजेक्ट्स के लिए चुनते हैं। सुश्रुति ने कहा कि सभी लड़कियों ने बेहतरीन तरीके से ऑडिशन दिए। प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय का उदाहरण देते हुए सुश्रुति ने कहा कि उन्होंने भी मिस इंडिया से ही बॉलीवुड का सफर तय किया है।

LIVE TV