मिस इंडिया फाइनलिस्ट इस लड़की ने क्रैक किया UPSC एग्जाम, हासिल की 93वीं रैंक

नई दिल्ली। यूपीएससी के 2019 सिविल सर्विस एग्जाम के नतीजों का ऐलान गत मंगलवार को कर दिया गया, जिसमें हरियाणा के प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। हालांकि एग्जाम में चुने गए कुल 829 में से एक दिलचस्प नाम ऐश्वर्या श्योराण का भी है, जिन्होंने 93वीं रैंक हासिल की है। दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐश्वर्या न केवल अब यूपीएससी में सफल कैंडीडेट की लिस्ट में शामिल हैं, बल्कि इससे पहले वे मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।


ऐश्वर्या शिवराण ने सबसे टफ माने जाने वाले सिविल सेवा परीक्षा क्लियर कर ली है। अपने पहले ही प्रयास में ऐश्वर्या शिवराण ने सफलता पा ली है। महज 19 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली ऐश्वर्या ने सबको चौंका दिया है। लोग उनकी सफलता पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या शिवराण ने नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल से अपना इंटरमीडिएट 97.5 प्रतिशत अंक के साथ पूरा किया है। उसके बाद उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की। ऐश्वर्या अजय कुमार की बेटी हैं, जो कि करीमनगर में 9वीं तेलंगाना एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर हैं। ऐश्वर्या शिवराण नई दिल्ली में कई ब्यूटी कॉनटेस्ट भी जीत चुकी हैं।


वहीं मीडिया रिपोर्ट अनुसार, ऐश्वर्या ने यूपीएससी के चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम आने के बाद कहा, मेरी मां ने मेरा नाम ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा क्योंकि वह मुझे मिस इंडिया बनते हुए देखना चाहती हैं। मैं मिस इंडिया के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थी। मगर मैं हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी। ये मेरा सपना था। इसीलिए मैंने मॉडलिंग करियर से थोड़ा ब्रेक लेकर सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी और अब सफल भी रही।

LIVE TV