यूपी चुनाव से पहले बीजेपी को मिलेगी सपा की सुपरहिट तिकड़ी

मिशन 2017गोरखपुर। मिशन 2017 से पहले यूपी में बीजेपी के लिए एक अच्‍छी खबर है। वहीं इस खबर से सपा को जबरदस्‍त झटका लगने की आशंका है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सपा के कुछ बड़े नेता मिशन यूपी में भाजपा का दामन थामने वाले हैं।

मिशन 2017 में सपा को झटका

समाजवादी पार्टी के इन नेताओं में कई बार विधायक और सांसद रह चुके पार्टी के कद्दावर नेता बालेश्‍वर यादव, पूर्व सांसद भालचंद यादव और पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन तीनों नेताओं ने इस सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की है। राजनाथ मऊ में गुरुवार को इसका ऐलान भी कर सकते हैं।

इन तीनों नेताओं की अपने क्षेत्र में अच्‍छी-खासी पकड़ है। इसलिए माना जा रहा है कि इन बाहुबली नेताओं के सपा छोड़कर भाजपा में आने से ओबीसी वोटरों को लुभाने की पार्टी रणनीति सफल होती नजर आ रही है। खबरें यह भी हैं कि ये तीनों नेता सपा से पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे।

पिछले जिला पंचायत चुनावों में पार्टी प्रत्‍याशी को जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बालेश्‍वर यादव सपा द्वारा राज्‍यसभा में नहीं भेजे जाने से बेहद नाराज चल रहे हैं। हालांकि उनके पुत्र को पार्टी ने विधानसभा का प्रत्‍याशी बनाया हुआ है। वहीं पूर्व सांसद भालचंद यादव भी जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव के दौरान से ही पार्टी से नाराज हैं।

वहीं पूर्व मंत्री जय प्रकाश यादव भी पार्टी से नाराज चल रहे हैं। दरअसल एमएलसी चुनाव में हुई अपनी किरकिरी से वह पार्टी से दूरी बना रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने पिछले एमएलसी चुनाव में उनको प्रत्‍याशी बनाने के बाद टिकट काट दिया था। लेकिन इसके बाद उन्‍हें फिर से प्रत्‍याशी बनाया गया लेकिन सिंबल किसी और को दे दिया गया। इस कारण जेपी चुनाव जीत नहीं पाए।

LIVE TV