मिर्जापुर में महिलाओं को मिला ‘पिंक टॉयलेट’ का तोहफा, लम्बे समय से उठ रही थी मांग
रिपोर्ट:- राजन गुप्ता/मिर्जापुर
मिर्ज़ापुर नगर महिलाओं हेतु एक भी टॉयलेट नहीं था नगर पालिका चुनाव के समय बड़े जोर शोर से महिलाओं के लिए शौचालय की भी मांग उठी थी.
पालिकाध्यक्ष को शपथ लिए 1 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका अब जाकर नगर में महिलाओं के लिए एक पिंक टॉयलेट का निर्माण पूरा होकर उसे महिलाओं के लिए खोल भी दिया गया है. जिससे बाजार आने वाली महिलाओं को अब कुछ राहत मिल गई है.
पूरे नगर में सिर्फ एक शौचालय होने के कारण अभी भी बाजार के दूसरे हिस्सों में जाने वाली महिलाओं को शौचालय की दिक्कत से दो चार होना पड़ रहा है.
इस संबंध में पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि एक पिंक शौचालय जोकि नारघाट में बनकर तैयार था. उसे महिलाओं के लिए चालू कर दिया गया है.
देशभर में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा आज, इस तरह के करें तैयारी
दो अन्य शौचालय चुनाव तक बनकर तैयार हो जाएंगे और चुनाव बाद उन्हें भी महिलाओं के लिए चालू कर दिया जाएगा जिससे कि महिलाओं के लिए शौचालय की दिक्कत पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.