
मिर्जापुर के विंध्याचल रेलवे स्टेशन के पश्चिम में शनिवार को सुबह अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

मिर्जापुर के विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर शनिवार को सुबह अप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को रेलवे लाइन से हटवाया। हादसे की जगह पर खोजबीन करते हुए परिजन भी पहुंच गए, परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की।
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो निवासी आदित्य सिंह पुत्र अशोक सिंह अपने परदादा झारखंडे सिंह के साथ विंध्याचल में आए थे। यहीं रहकर नवरात्र भर दर्शन-पूजन करते रहे। शनिवार को सुबह विंध्याचल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से आदित्य की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव के पास मिले मोबाइल फोन के जरिए उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। झारखंडे सिंह ने बताया कि वे शुक्रवार की रात मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर कमरे पर आए। शनिवार को सुबह सोकर उठे तो आदित्य कमरे में नहीं था। सुबह 11 बजे के करीब जीआरपी ने मोबाइल फोन से मिले नंबर के आधार पर घर सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजनो को पता चला की ट्रेन की चपेट में आने से आदित्य की मौत हो गई। आदित्य दो भाइयों में छोटे थे। जीआरपी प्रभारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।