मिथुन संक्रांति : जानें सूर्य के राशि परिवर्तन का महत्व और प्रभाव

संसार को अपनी ऊर्जा से जीवन देने वाले भगवान भास्कर की महिमा अपरंपार है संसार सूर्य के तेज से ही प्रकाशित है. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक सूर्य हर महीने राशि बदलता है. इस महीने सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य एक राशि में एक माह रहते हैं. 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करके 15 जुलाई तक वहां रहेंगे.

मिथुन संक्रांति

जिस दिन सूर्य एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करते हैं वह तिथि सूर्य संक्रांति कहलाती है. आइए जानते हैं सूर्य के राशि परिवर्तन का ज्योतिषीय महत्व के बारे में…

सूर्य के राशि परिवर्तन का महत्व

– सूर्य देव 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं

– इस राशि में सूर्य की स्थिति उत्तम मानी जाती है

– इस बार सूर्य के साथ मंगल बुध और राहु भी विद्यमान होंगे

– और इनपर शनि की दृष्टि भी होगी

– सूर्य, मंगल, बुध और राहु के साथ शनि का ये सम्बन्ध…

– राजनैतिक और सामजिक रूप से समस्याएं दे सकता है

– विपरीत स्वभाव के ग्रहों का सम्बन्ध विचित्र परिणाम पैदा करेगा

रसोई में की गई आपकी छोटी सी ये गलती, बन सकती है पति और बच्चों के भाग्य में बाधा…

मिथुन राशि में सूर्य का प्रभाव

– स्वास्थ्य पर ध्यान दें

– क्रोध करके रिश्तों को न बिगाड़ें

– रविवार के दिन गुड़ और गेंहू का दान करें

ज्योतिषी कहते हैं कि अगर आपकी राशि पर. सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव बुरा पड़ रहा है तो छोटे-छोटे उपायों के जरिए आप उन बुरे प्रभावों को दूर कर सकते हैं, लेकिन बाकी बची राशियों पर सूर्य का गोचर क्या प्रभाव डाल सकता है? सौरमंडल में मौजूद ग्रहों का हमारे जीवन पर कितना प्रभाव पड़ता है ये वही समझ सकता है जिसने इन बदलावों को कभी महसूस किया हो.

‘यकीन मानिए, जिस नक्षत्र में हम जन्म लेते हैं, उस समय मौजूद ग्रह सारे जीवन हमें प्रभावित करते हैं. अब ये प्रभाव सकारात्मक होने के साथ नकारात्मक भी हो सकता है. ज्योतिषी कहते हैं कि सूर्य ग्रहों के राजा हैं और सभी ग्रह इनसे प्रभावित होते हैं. इसलिए सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी ग्रहों और राशियों पर प्रभाव पड़ता है. आइ जानते हैं सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश करने से आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा.

अगर आपकी राशि कर्क है तो

– दाम्पत्य जीवन और कारोबार में समस्या

– किसी तरह का वहम न पालें

– रविवार का उपवास रक्खें, ताम्बा धारण करें

अगर आपकी राशि सिंह है तो

– आर्थिक लाभ की संभावना

– मान सम्मान मिलेगा

– गायत्री मंत्र का नियमित जाप करें

अगर आपकी राशि कन्या है तो

– जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें

– नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं

– क्रोध न करें, सूर्य को जल चढ़ाएं

ऐसा नहीं है कि सूर्य के राशि बदलने से पड़ने वाले बुरे प्रभावों से बचा नहीं जा सकता. कुछ उपायों और पूजा आराधना से बुरे प्रभावों को कम किया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कि इसके उपाय क्या हैं.

वीरान जंगल में पहलवान ने की थी ‘रणजीत हनुमान मंदिर’ की स्थापना, जहां हुए कई चमत्कार…

तुला राशि वालों के लिए उपाय

वैवाहिक जीवन की समस्याओं से बचें

पेट और यूरीन की समस्या परेशान कर सकती है

सूर्य के तांत्रिक मंत्र का जाप करें

वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय

करियर में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है

क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रक्खें

नित्य प्रातः हल्दी मिलाकर सूर्य को जल दें

धनु राशि वालों के लिए उपाय

पैसा गिर सकता है या चोरी हो सकता है

उच्चाधिकारियों के साथ सम्बन्ध खराब हो सकते हैं

लाल वस्त्र से परहेज करें , पिता का सम्मान करें

मकर राशि वालों के लिए उपाय

नौकरी और कारोबार में नुक्सान से बचें

आकस्मिक दुर्घटना घट सकती है

नियमित रूप से आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें

इस अंदाज़ में एक साथ नज़र आए करिश्मा कपूर और तैमूर अली खान, यूरोप में मना रहे हैं छुट्टियां…

कुंभ राशि वालों के लिए उपाय

निर्णय लेने में समस्या हो सकती है

संतान के लिए प्रयत्न ना करें

नित्य प्रातः रोली मिलकर सूर्य को जल अर्पित करें

मीन राशि वालों के लिए उपाय

स्वास्थ्य और तनाव का ध्यान रक्खें

नौकरी से सम्बन्धी कोई लाभ मिलेगा

सूर्य देव को रोली मिलाकर जल अर्पित करें

LIVE TV