मिजोरम लोकसभा सीट से रच दिया इतिहास इस महिला ने ! जानें कौन है वो …

मिजोरम देश को एक ही सांसद भेजता है.  यानी लोकसभा की एक ही सीट है. इस बार इस लोकसभा सीट पर इतिहास रचा जा रहा है.पहली बार आज़ाद भारत के इतिहास में इस लोकसभा सीट पर एक महिला खड़ी हो रही है. लालथलामौनी, मिजोरम लोकसभा सीट से पहली और अकेली महिला उम्मीदवार हैं.

आइजोल-वेस्ट सीट से खड़ी हैं, जो अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. साथ ही ये पहली यहूदी महिला हैं, जो लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. इनका सामना छह पुरुष उम्मीदवारों से होगा. इसमें बीजेपी से पूर्व विधायक निरूपम चकमा, कांग्रेस से सीएल रुआला, MNF यानी मिजो नेशनल फ्रेंट से सी लालरोसंगा, जोरम पीपुल्स से लालनघिंगलोवा, PIRSM पार्टी से टीबीसी लालवेचुंगा खड़े हैं.

इसके साथ ही लालहरित्रेंग एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. ये मिजो खनन में इंजीनियर हैं. इस सीट पर अभी तक कांग्रेस का कब्जा रहा है. मौजूदा सांसद सीएल रुआला ही हैं.

लालथलामौनी ने अपने नामांकन भरने के दौरान एक बात कही. उन्होंने कहा कि वो चुनाव इसलिए लड़ने जा रही हैं क्योंकि उन्हें भगवान की आवाज सुनाई दी है. जिसके बाद उनके इशारे पर वो ये कदम उठा रही हैं. और अब वो पीछे नहीं हटेंगी.

लालथलामौनी का कहना है कि लोग पहचान की बात करते हैं. अब समय आ गया है कि संसद को अपनी पहचान बताने के लिए एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया जाए. लालथलामौनी ने ये भी कहा कि उनकी लड़ाई महिलांओं के लिए भी है. क्योंकि मिजोरम में महिलाओं के लिए कोई महिला प्रतिनिधि नहीं है.

चुनावी दंगल में कन्हैया कुमार साथ देंगे कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह का !

यहां का लोकसभा चुनाव चर्चा में इसलिए है क्योंकि यहां से कोई महिला संसद नहीं पहुंची. हालांकि विधानसभा चुनाव में 3 महिला जीतीं हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव आज तक कोई महिला नहीं जीत सकी है.

लालथलामौनी के चुनाव लड़ने का मकसद यहां के यहूदियों को आवाज देना है. वो एक NGO यानी गैर सरकारी संगठन चलाती हैं. जिसकी शुरूआत इनके पति लालचन्हिमा ने की थी. ये NGO मिजोरम में रहने वाले यहूदियों के वेलफेयर के लिए बनाई गई थी. मिजोरम के हजारों यहूदियों से साथ लालथलामौनी का संगठन काम भी करता है.

मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं. 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे. इन सीट पर 14 महिलाएं खड़ी हुईं थी. उसमें से एक लालथलामौनी भी थीं. उन्होंने आइजोल-दक्षिण-1 से चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें 69 वोट ही मिले. लालथलामौनी की उम्र 63 साल है और ये 10वीं पास हैं.

एक सीट है और कई दावेदार हैं. जिसमें सिर्फ एक महिला उम्मीदवार लालथलामौनी हैं. यहां पर पहले चरण में ही चुनाव हो चुके हैं, जो 11 अप्रैल को थे. चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.

 

LIVE TV