मास्क न पहनने वालों को ये मशीन देती है कड़ी सज़ा, हर्ष गोयनका बोले- हर क्रासिंग पर लगा दें इसे

कोरोना के खतरे से सुरक्षित रहने के लिए भारत सरकार शुरुआत से ही कई निमय बना चुकी है और लोगों से उनका पालन करने की भी लगातार अपील कर रही है। लेकिन फिर भी हमारे बीच कई ऐसे लोग हैं, जो निमयों का पालन नहीं करते। ऐसे में अब उद्योगपति हर्ष गोयनका एक खास आइडिया लेकर आए हैं, जिससे ये यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई कोरोना के नियम न तोड़ पाए।

हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मशीन यह सुनिश्चित करती है कि कोई कोरोना के निमय न तोड़े। हर्ष गोयनका चाहते हैं कि इन मशीनों को हर क्रॉसिंग पर लगाया जाए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के सामने से चलकर आ रहे होते हैं। आगे वाले लड़के ने मास्क पहना हुआ है, जबकि पीछा वाला लड़का बिना मास्क के है। दोनों लड़के जब थोड़ी आगे आते हैं तो वहां एक मशीन लगी होती है। यह मशीन उस लड़के को तो निकलने देती है, जिसने मास्क पहना होता है। लेकिन जो लड़का बिना मास्क के होता है, मशीन उसके आगे आते ही रास्ता ब्लॉक कर देती है और ज़ोर से उसके सिर पर मारकर सज़ा देती है। हर्ष गोयनका ने इस खास वीडियो को शेयर कर लिखा है, “इन्हें हर क्रॉसिंग पर लगाए जाने का सुझाव देता हूं।” 11 सेकेंड की इस वीडियो पर अब तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं।

LIVE TV