मार्डन स्कूल में करोंडो की धांधली के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, बिल्डिंग निर्माण का मामला  

रिपोर्ट:- रामचंद्र सैनी/फतेहपुर

यूपी के फतेहपुर जिले में माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत छः मॉडल स्कूलों का निर्माण किया जाना था। जिसके लिए प्रति विद्यालय 3.2 करोड़ रुपये की धनराशि निर्गत की गई थी।आठ साल बीत जाने के बाद जैसे तैसे पांच विद्यालय तो बनकर तैयार हो गए.

लेकिन जिले के हथगाम ब्लाक के अमिलिहापाल गांव में बनने वाला मॉडल स्कूल आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। सहकारी निर्माण इकाई पैक्सफेड द्वारा बनाये जाने वाली इस विद्यालय के निर्माण के लिए 2.71 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया था।

धांधली

इसके बावजूद अभी तक विद्यालय का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। पैक्सफेड के अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य में की गई धांधली के चलते अब जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर सदर कोतवाली में पैक्सफेड के अधिशाषी अभियंता के खिलाफ 2.71 करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया गया है।

विद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिलने के आठ साल बाद भी जहाँ अभी तक एक विद्यालय का निर्माण पूरा नही हो पाया है।वहीं जिन पांच विद्यालयों का निर्माण पूरा हो गया है उनमें अभी तक सुचारू रूप से पठन पाठन का काम नही शुरू हो पाया है।

सूर्यनमस्कार करने का ये हैं सबसे अच्छा तरीका, जानें इससे होने वाले फायदे

जिला विद्यालय निरीक्षक इन विद्यालयों के संचालित होने की बात भले ही कर रहे हो लेकिन हालत यह है कीं विद्यालयों में अभी तक अध्यापकों की नियुक्ति तक नही की गई है।

सरकार द्वारा धन अवमुक्त किए जाने के बावजूद जब अधिकारियों द्वारा बरती जाने  वाली लापरवाही का आलम यह है तो सूबे की बदहाल सरकारी व्यवस्था का सुधार कैसे होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

LIVE TV