मार्गदर्शक मंडल की बैठक में शामिल होने पहुंचे साधु संत, राम मंदिर निर्माण को लेकर लिया जाएगा फैसला

REPORT:- SYYED RAZA/PRAYAGRAJ

सुप्रीमकोर्ट की ओर से नवंबर 2019 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला आने के बाद अब लोगों के साथ आए साधु-संतों को भी अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को तिथि को लेकर उत्सुकता है. वही 20 जनवरी को माघ मेले में आयोजित होने जा रहे  वीएचपी की मार्गदर्शक मंडल की बैठक में यह तय होगा कि राम मंदिर का निर्माण रामनवमी से शुरू होगा या फिर उसके बाद।

प्रयागराज

मार्गदर्शक मंडल की बैठक में साधु संतों के साथ ही गौ रक्षक पीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं। राम मंदिर न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास भी बैठक में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में कई निर्णय होंगे लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा राम मंदिर निर्माण में संतों की भूमिका को लेकर लिया जाएगा।

सहारनपुर में सिपाही बने अब बीट ऑफिसर, एसएसपी दिनेश कुमार ने शुरू की नवीन बीट प्रणाली

मार्गदर्शक मंडल की बैठक 20 जनवरी को प्रस्तावित है लेकिन उससे पहले ही केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट की तैयारी में है । श्री महंत महेशराश्रम जी महाराज भी संगम तट पहुँच चुके है।

महेशराश्रम महाराज जी का कहना है कि सभी साधु संत एक स्वर में राममंदिर निर्माण के लिए आवाज़ उठाएंगे और इसका निर्माण कार्य रामनवमी से शुरू हो इसकी भी मांग होंगी।

LIVE TV