सहारनपुर में सिपाही बने अब बीट ऑफिसर, एसएसपी दिनेश कुमार ने शुरू की नवीन बीट प्रणाली

रिपोर्ट:- नीरज सिंघल/सहारनपुर

सहारनपुर के थाना क्षेत्रों के गली मोहल्लों में मामूली विवाद, चोरी, लूट, डकैती से लेकर खुफिया जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी संभालनी वाली बीट पुलिस अब और पेशेवर अंदाज में काम करेंगी। सूबे के सभी थानों में बीट पुलिस का पुनर्गठन किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया के तहत एसएसपी दिनेश कुमार ने थाना सदर में नवीन बीट प्रणाली का शुभारंभ किया।

बीट प्रणाली

एसएसपी ने थाना क्षेत्र की 36 बीट टीमों को बाइकों, वायरलेस सेट, पिस्टल सहित अन्य संसाधनों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना कर नवीन बीट प्रणाली का शुभारंभ किया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस की बीट प्रणाली में सुधार के लिए यह प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि बीट सिस्टम तो पहले भी था। मगर अब अतिरिक्त प्रशिक्षण और संसाधनों के साथ यह जिम्मेदारी दी जा रही है।

पाकिस्तान से आई इस महिला को 4 महीने पहले मिली भारतीय नागरिकता, अब चुनाव में उतरी…

उन्होंने बताया कि अब बीट सिपाहियों को केवल सिपाही नहीं माना जाएगा बल्कि उन्हें बीट आफिसर के रूप में जिम्मेदारी दी जाएगी। अपने क्षेत्रों में जाने वाली बीट टीमें जरूरत पड़ने पर घटनास्थल की वीडियो रिकार्डिंग कर सकेंगी। बाकी वायरलेस सेटों सहित अन्य माध्यमों से थानों और आला अफसरों के संपर्क में रहेंगी।

इन टीमों को अपने क्षेत्रों में आम जनता से बेहतर व्यवहार करना, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय, क्षेत्र में आने वाले बाहरी और नए लोगों पर नजर रखना, चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करना, 15 साल से ज्यादा समय से जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का दायित्व दिया गया है। थाना प्रभारी पंकज पंत ने एसएसपी को बीट टीमों और उनके कार्य क्षेत्रों के बारे में बताया।

LIVE TV