
REPORT—MUKESH SOLANKI
मारवाड़ जंक्शन। मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के चौकड़िया ग्राम पंचायत में एक गांव जिसका पुराना नाम पदाजी का गुड़ा था।
इसका नाम स्थानीय विधायक खुशवीर सिंह ने बदलवा कर नया नाम रखवा दिया है।
मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने मारवाड़ जंक्शन ग्रामवासियों की मांग पर इस गांव का नाम राजस्व रिकॉर्ड में नया नाम श्यामपुरा करवा दिया गया ।
आगरा में किसान के घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच
इस अवसर पर ग्राम वासियों ने हर्ष जताया तथा विधायक के प्रति अपना आभार प्रकट किया।