‘बीजेपी नेताओं ने पहले ही पैसे ठिकाने लगा दिए’

मायावतीनई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र की बीजेपी और यूपी की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। यही नहीं, मायावती ने पीएम मोदी को भी दो टूक सुनाए। इस प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने सीएम अखिलेश को बबुआ कहते हुए कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

इस कांफ्रेंस में मायावती की पूरी बात नोटबंदी और आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के इर्द-गिर्द ही घूमती रही। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला केंद्र ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए लिया है। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी को अपने लिए गए फैसले पर इतना डर सता रहा है कि वे सदन में अपनी बात तक नहीं रख सके। मायवती ने नोटबंदी को एक बार फिर आर्थिक आपातकाल बताया।

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस तो ऑक्सीजन पर ही चल रही हैं, ऐसे में बीजेपी के लिए सबसे बड़ा खतरा बहुजन समाज पार्टी ही है। इसलिए बीजेपी के नेता आए दिन बसपा और बसपा सुप्रीमो के बारे में ऊल-जलूल बोलते रहते हैं।

बीजेपी नेताओं ने पहले ही पैसे ठिकाने लगा दिए

मायावती ने कहा कि पीएम मोदी का बार-बार इमोशनल होना पब्लिक को ब्लैकमेल करने जैसा है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए यहां तक कहा कि पीएम ने देश के लिए घर-बार छोड़ा है, यह अच्छी बात है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह देश भर को परेशान करें।

मायावती ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं को नोटबंदी का फैसला लेने से पहले ही सूचित किया गया था, ताकि वह अपना पैसा ठिकाने लगा सकें। यही कारण है कि नोटबंदी के बाद बीजेपी नेताओं के चेहरे पर चिंता का भाव नहीं दिखाई दे रहा है।

LIVE TV