मामूली कहासुनी में दलित युवक को हिस्ट्रीशीटर ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दिवाली के दिन एक बड़ी वारदात को अंजमा दिया गया। यहां देर रात एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल, शराब के नशे में दलित युवक को मामूली कहासुनी के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें अरविंद उर्फ छुट्टा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने दो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

मामला जनपद मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का है। जहां देर रात शराब के नशे में दलित युवक को मामूली कहासुनी के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें अरविंद उर्फ छुट्टा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने दो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार ने बताया है तहरीर के आधार पर दो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।

LIVE TV