माफी मांगने तक नहीं हाेने दी जायेगी कपिल के शो की शूटिंग

कपिल शर्मानई दिल्ली। बीएमसी के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले मशहूर कॉमेडियन और सेलिब्रिटी कपिल शर्मा अब मुश्किल में पड़ गये हैं।उनके ट्विट के बाद उठे विवाद में अब शिवसेना और महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना भी कूद पड़ी है।

एमएनएस ने कपिल द्धारा अपने एक कार्यकर्ता पर रिश्‍वत मांगने का आरोप लगाए जाने के मामले में उन्‍हें चेतावनी दी है। एमएनएस का कहना है कि अगर कपिल शर्मा अपने आरोपों को साबित करने में नाकाम रहते हैं और माफी नहीं मांगते हैं तो उन्‍हें मुंबई में शूटिंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।वहीं,  शिवसेना ने कपिल शर्मा पर गुंडा ऐक्‍ट लगाने की मांग की है।

एमएनएस ने शुक्रवार को कहा, ‘कपिल शर्मा ने कहा कि पार्टी के एक कार्यकर्ता ने उनकी निर्माणाधीन इमारत को वैध दर्जा दिलाने के लिए उनसे रिश्‍वत की मांग की ।  हम उन्‍हें चुनौती देते हैं कि वह इस आरोप को साबित करें। अगर वह अपने आरोप को साबित करने में नाकाम रहते हैं तो हम उन्‍हें तब तक मुंबई में शूटिंग करने की इजाजत नहीं देंगे जब तक कि वह माफी नहीं मांग लेते।

शिवसेना बोली, गुंडा ऐक्‍ट लगे

महाराष्‍ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी कपिल शर्मा पर तीखा हमला किया है और उन पर गुंडा ऐक्‍ट लगाने की मांग की है। पार्टी नेता संजय राउत ने कहा, ‘किरीट सोमैया और कपिल शर्मा के आरोपों में कोई फर्क नहीं है। कपिल शर्मा पर गुंडा ऐक्‍ट लगाया जाए।’ दरअसल, राउत ने सोमैया के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें सोमैया ने कहा था कि बीएमसी भ्रष्‍टाचार का अड्डा है।

इस ट्विट से हुआ विवाद 

कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए शुक्रवार तड़के एक ट्विट किया था। इसमें उन्‍होंने बीएमसी के अधिकारियों पर 5 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया था और मोदी के ‘अच्छे दिनों’ के वादे को लेकर तंज कसा था। कपिल ने लिखा था, ‘मैं पिछले 5 सालों में 15 करोड़ इनकम टैक्स भर चुका हूं, इसके बावजूद मुंबई में अपना ऑफिस बनाने के लिए मुझे बीएमसी ऑफिस को 5 लाख रुपये घूस देना पड़ रहा है। ये हैं आपके अच्छे दिन?’

LIVE TV