मानसून को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां तेज, हर विभाग को दिए गए निर्देश

रिपोर्ट-हेमकान्त नौटियाल

उत्तराखंड में प्री मॉनसून की शुरुआत हो गयी है। ग्रामीण इलाकों में  लोग मॉनसून का इंतज़ार कर रहे है क्योकि उत्तराखंड के पहाडी इलाको में इस समय धान की रोपाई की जाती है लेकिन मॉनसून में होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने भी अपने तैयारियां पूरी कर ली है।

जिला प्रशासन

जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि मानसून को देखते हुए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए गए है गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के डेंजर स्पॉट को चिन्हित कर वहां पर  मशीने व पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है ।

स्कूल चलो अभियान के तहत विधायक और डीएम ने बच्चों को किया प्रोत्साहित, बच्चों को वितरित किये पुस्तकें और ड्रेस

जनपद के दूरस्थ  इलाको में खाद्य आपुर्ति  बहाल करने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए है साथ ही  जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून में मार्गो की स्थिति पर जिला प्रशासन नजर बनाए रखेगा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है

 

LIVE TV