केरल के खूबसूरत Waterfalls के साथ लें मॉनसून का मजा

मानसूनइस बारिश में आप घर में बैठ कर बारिश का आंनद ले रहें होंगे। पर कब तक आप घर में बैठ के बारिश का मजा लेंगे, घर से बाहर निकलिए किसी ऐसी जगह जहां आप बस पानी पानी देंखे। काले बादल, रिमझिम बारिश और गर्मी से राहत देतीं ठंडी हवाएं ऐसे मौसम में तो एक ही जगह दिखाई देती है वो हैं केरल के खूबसूरत Falls जहां आप जन्नत का सजा ले सकते हैं। अगर आप वहां के खूबसूरत Water Falls से अंजान हैं। तो हम आपको आज वहां के 5 ऐसे Water Falls के बारे में बतायेंगे। जहां आपको मानसून के इस खुशनुमा मौसम में तो घूम ही आना चाहिये।

  1. Athirapilly Falls, Thrissur

कोच्चि से 73 किलोमीटर दूर केरल का सबसे मशहूर वॉटरफॉल अथिरापल्ली है। 0 फीट की ऊंचाई से गिरते इस नेचुरल फॉल का नजारा इतना खूबसूरत है कि इसे भारत का नियाग्रा फॉल भी कहा जाता है। यहां तमिल फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मणि रत्नम ने रावण, गुरु और दिल से फिल्म की सीन फिल्माए थे। इसके अलावा बाहुबली, मद्रास कैफे और पुकार के अलावा कई तमिल फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

  1. Perunthenaruvi Waterfalls, Pathanamthitta

इस Waterfalls Pathanamthitta  के आसपास के इलाका और यहां का नजारा काफी शांत है, जो लोगो को बेहद पसंद आता है। ये पांबा नदी से बनने वाले सबसे खतरनाक झरनों में से एक हैं।

  1. Meenmutty Falls

ये झरना घने जंगलों के अंदर है। यह झरना तीन हिस्सों में बंटा हुआ है। बारिश के समय यहां ट्रेकिंग करना रोमांच और खतरे से खाली नही है।

  1. Pallavuri Falls, Kollam

Pallavuri Falls, देश के सबसे ऊंचे Waterfalls में से एक है। ये जगह मन को मोह लेने वाली है।                  यह अपने सौंदर्य और शांत वातावरण के कारण यहाँ युवाओं की, शादीशुदा जोड़ों की और परिवारों की खाफी तादाद देखी जा सकती है।

  1. Soochipara Falls, Wayand

ये केरल के जानेमाने Waterfalls में से एक है। यहां आप Rock Climbing के अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। यहां आकर आप अपने आपको बेहद खुशनुमा महसूस करेंगे।

LIVE TV