हापुड़ में मिट्टी के टीले के नीचे दबकर मासूम की मौत, 2 अन्य घायल

REPORT BY DARPAN SHARMA /Hapur 

हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछरौता एक परिवार की ख़ुशी उस समय मातम में बदल गयी जब घर में काम करने के लिए नहर के पास से मिटटी लेने गए 10 से 15 साल के तीन बच्चे मिटटी की खुदाई करते वक्त मिटटी का टीला  गिरने से उसमे दब गए जिसमे एक करीब 11 वर्षीय हर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और दो बच्चे मिटटी के टीले में दब गए।

मासूम की मौत

मिटटी का टीला गिरा देख स्थानीय लोगो ने खुदाई कर दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकला जिनको गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका इजाक नजदीकी अस्पताल में चल रहा है मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी राजेश सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ अस्पताल में पहुंचे गए और मामले की जानकारी में जुट गए।

दरअसल आपको बता दे की बछरौता का रवि, हर्ष और एक अन्य बच्चा घोड़ा तांगा लेकर गांव के ही पास मिटटी लेने के लिए गए थे और जब तीनो बच्चे मिटटी खोदने लगे तो अचानक से मिटटी का टीला गिर गया.

जिसमे तीनो बच्चे भी दब गए तीनो बच्चे काफी देर तक मिटटी में दबे रहे और जब कुछ लोगो ने तीनो को मिटटी में दबा देखा तो तीनो को मिटटी से बाहर निकाला और तीनो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गए.

रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी से प्रशासन अलर्ट, सघन चेकिंग अभियान जारी

जिसमे एक बच्चे हर्ष को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और अन्य दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। मामले की सुचना मिलती ही डीएसपी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की जाँच में जुट गए।

LIVE TV