
देश लगातार कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हर दिन संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच कई लोग अन्य जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसी ही खबर राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले के एक गांव से आ रही है। जहां जरूरत पड़ने पर एक मदरसे को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया। बीते दिनों ही इस मदरसे को कोविड केयर केंद्र (Covid Care Centre) में तब्दील किया गया है जहां आस-पास के गांव में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर लोगों की देखभाल की जाती है।

आप को जानकर हैरानी होगी कि इस केंद्र का संचालन करने वाले शख्स को अपनी नौकरी छोड़ देनी पड़ी। जयपुर के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग काम करने वाले 26 साल के इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने गांव में लोगों की सेवा करने के लिए यह कदम उठाया है। अपने गांव में बने कोविड केंद्र को लेकर जानकारी देते हुए पठान ने बताया कि इस केंद्र में करीब 10-12 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड केयर केंद्र से पहले ये मदरसा 400 छात्रों के लिए आवासीय स्कूल हुआ करता था। जहां अब मुफ्त में मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
