माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं के लिए कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा के परिणाम किया जारी , ऐसे करें चेक…

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं. जहां परीक्षा में 14,650 (99.78%) स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है.

 

 

बतादें की हाई स्कूल कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा के लिए 12,835 लड़कों और 3568 लड़कियों सहित कुल 16,403 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 14,683, जिनमें 11,532 लड़के और 3151 लड़कियां परीक्षा के लिए उपस्थित हुईं. कुल 14,650 ने परीक्षा में पास हुए हैं.

महबूबा बोलीं- अनुच्छेद 35ए की रक्षा के लिए मैं जेल जाने को तैयार हूं

देखा जाये तो यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के अनुसार, हाई स्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकृत 70 छात्रों में से 54 उपस्थित हुए और 43 (79.63%) उत्तीर्ण हुए. लेकिन परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 16,333 में से, 14,629 उपस्थित हुए हैं .

दरअसल दोनों परीक्षाओं के परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. जहां मार्कशीट और सर्टिफिकेट बोर्ड को संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय को भेजे जाएंगे, जहां से स्टूडेंट्स को बांटने के लिए स्कूलों के प्रिंसिपलों को भेजा जाएगा.

जानिए ऐसे चेक करें परिणाम –

1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , upresults.nic.in पर जाएं.

2- ‘ compartment and improvement exam result 2019 ‘ पर क्लिक करें.

3- अपना रोल नंबर भरें.

4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

5- मांगी गई जानकारियां भरें.

6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

 

LIVE TV