छोटी सी दिखने वाली बिंदी में छिपे हैं बहुत से राज, जिनसे अंजान हैं आप

 

माथे पर बिंदीनई दिल्ली : शादीशुदा महिलाएं माथे पर बिंदी लगाती ही हैं। बिंदी लगाने से उनका पूरा लुक चेंज हो जाता हैं और वह बेहद खूबसूरत दिखने लगती हैं। लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि महिलाएं तो सुहाग के तौर पर बिंदी का इस्तेमाल करती हैं मगर लड़कियां अपने माथे पर बिंदी क्यों लगाती हैं? शायद आपने इस बात पर कभी ध्यान नहीं ही दिया होगा लेकिन आज हम आपको बताएगें कि महिलाओं और लड़कियों के श्रृंगार और रिवाज के अलावा और किस कारण से बिंदी लगाती हैं.

 

बिंदी लगाने के इस कारण से आप बिल्कुल अंजान होंगे. दरअसल बिंदी लगाने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण हैं। योग विज्ञान के अनुसार जहां महिलाएं व लड़कियां बिंदी लगाती हैं वहां आज्ञा चक्र स्थित होता है. यह चक्र उनके मन को संगृहीत करता है. ध्यान मुद्रा के समय उनका ध्यान यहीं केंद्रित होता है. मन को एकाग्र करने के लिए इसी चक्र पर दबाव दिया जाता है और यहीं वजह है कि स्त्रियां व लड़कियां बिंदी लगाती हैं.माथे पर बिंदी

बिंदी के स्थान पर दबाव बनाकर सिरदर्द का उपाय किया जाता हैं इस ‌बिंदु से नसें व रक्त कोशिकाएं सक्रिय होती हैं जिससे दर्द से तुरंत राहत मिलती है.बिंदी लगाने वाले स्थान के पास से कान से संबंधित नस भी गुजरती है जिस पर दबाव बनाने से सुनने की क्षमता बढ़ती है.

माथे पर बिंदी

बिंदी लगाने से हमारे चेहरे की मांसपेशियां सक्रिय हो जाती हैं और ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है. आपकी मांसपेशियां में इस तरह से त्वचा में पोषण और यह झुर्रियां को भी कम करने में मदद करता है.

LIVE TV