माइक्रोसॉफ्ट ने दृष्टिहीनों के लिए लांच किया एप ‘सी’

माइक्रोसोफ्ट का एप 'सी' लांचसैन फ्रांसिसको। माइक्रोसॉफ्ट ने एक मुफ्त आईफोन एप जारी किया है, जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की क्षमता है। यह दृष्टिहीनों को बताती है कि उनके आसपास क्या-क्या है। अगर इस फोन को किसी पार्क की ओर मोड़ें तो इससे फोन का कैमरा एप ‘सीइंग एआई’ सक्रिय हो जाता है और वह सामने के दृश्यों की विस्तार से जानकारी देता है।

माइक्रोसॉफ्ट का एप ‘सी’ लांच

माइक्रोसोफ्ट का एप ‘सी’ लांच से दृष्टिहीनों हो सहायता मिलेगी।  यह एप रेस्टोरेंट के बिल को पढ़कर उसकी रकम बताता है। इसके अलावा यह हरेक चीज के बारे में जानकारी देता है।

यह भी पढ़ें:- फेसबुक ने लांच किया मैसेंजर ‘लाइट’

माइक्रोसॉफ्ट ने ने इस एप के बारे में कहा, “यह दृश्यों को बोलकर सुनाता है। इसका इंटेलीजेंट कैमरा एप आपके आसपास के दुनिया की जानकारी आपको मुहैया कराता है।”

सीएनईटी की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया कि अकेला माइक्रोसॉफ्ट ही नहीं, बल्कि एपल, गूगल, फेसबुक और अमेजन जैसी कंपनियां भी इसी प्रकार की परियोजनाओं पर काम में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें:- स्कोडा की हवा से बाते करने वाली नई ऑक्टेविया कार सीरीज लांच

यह माइक्रोसॉफ्ट की कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी से लैस नवीनतम परियोजना है

LIVE TV