नशेड़ियों के लिए माइक्रोसॉफ्ट का तोहफा

माइक्रोसॉफ्ट का तोहफानई दिल्ली| मशहूर टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अब गांजा बेचने जा रही है| इसे नशेड़ियों के लिए माइक्रोसॉफ्ट का तोहफा माना जा रहा है| इसके लिए कंपनी ने बाकायदा कैलिफोर्निया की कंपनी ‘काइंड फाइनेंशि‍यल ‘ के साथ एक करार किया है|

माइक्रोसॉफ्ट वाशिंगटन स्थित कंपनी है, जहां चिकित्सा और मौजमस्ती के लिए गांजा बेचना वैध है|

माइक्रोसॉफ्ट का गजब तोहफा

चौंक गये ना…?  दरअसल, काइंड फाइनेंशि‍यल सरकार के लिए ऐसे सॉफ्टवेयर तैयार करती है, जिनका इस्तेमाल गांजा के कारोबार पर नजर रखने वाली एजेंसी की निगरानी में होता है| इस करार के तहत अब काइंड फाइनेंशि‍यल, माइक्रोसॉफ्ट के ‘Azure क्लाउड सर्विस’ सॉफ्टवेयर पर काम करेगी|

इस बाबत, काइंड के सीईओ डेविड डिनेनबर्ग ने कहा, ‘हमने करार किया है और अब हम इसके तहत माइक्रोसॉफ्ट की सेल्स टीम का भी इस्तेमाल करेंगे|’

वहीँ, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बयान में बताया कि यह साझेदारी सरकारी ग्राहकों और साझेदारों को उनके मिशन को पूरा करने में मददगार साबित होगी|

LIVE TV