माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, स्काइप और वनड्राइव अब लेनोवो में प्री इंस्टॉल होंगे

माइक्रोसॉफ्ट कंपनीमाइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने लेटेस्ट एंड्रॉयड एन का फाइनल बिल्ड जारी करने के बाद अब एक डील की घोषणा की है। यह डील कंपनी सर्विस विस्तार के लिए लेनोवो के साथ कर रही है। इस डील के साथ रेडमंड की यह कंपनी लेनोवो के आने वाले स्मार्टफोन में अपने कई ऐप प्री लोड करेगी। इस साझेदारी में क्रॉस-लाइसेंस एग्रीमेंट भी शामिल है। इसमें लेनोवो और मोटोरोला डिवाइस शामिल हैं।

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की नई घोषणा

कंपनी ने ऐलान किया कि ऑफिस 365, वन ड्राइव और स्काइप जैसे ऐप चुनिंदा एंड्रॉयड स्मार्टफोन (खासकर प्रीमियम) में इंटिग्रेट होंगे।

माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में बताया, “माइक्रोसॉफ्ट इस बात को लेकर उत्साहित है कि लेनोवो के प्रीमियम डिवाइस में अब कंपनी के प्रोडक्टिविटी ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे”।

माइक्रोसॉफ्ट के ऐप और लेनोवो के एंड्रॉयड डिवाइस की इस साझेदारी से ग्राहक अब ज्यादा बेहतर अनुभव कर पाएंगे और पहले से ज्यादा कनेक्टेड रह सकेंगे।

माइक्रोसॉफ्ट ने जोर देते हुए कहा कि पेटेंट एग्रीमेंट एक स्वस्थ टेक ईकोसिस्टम बनाने के लिए लाइसेंस इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) की तरफ हमारी प्रतिबद्धता के लिए है। इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट ने 2003 में आईपी लाइसेंसिंग प्रोग्राम की शुरुआत की थी।

उस वक्त से लेकर आज तक ज़ेडटीई, श्याओमी, सैमसंग और कई दूसरी एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने यह डील साइन की है।

इस डील के अंतर्गत ये कंपनियां गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट को थोड़ा पैसा दे रही हैं। इसी दौड़ में अब लेनोवो ने भी कदम बढ़ा दिया है।

LIVE TV