मांगो को लेकर एक बार फिर से हुआ चुनाव का बहिष्कार,मतदान केंद्र रहे खाली
रिपोर्ट – बलवंत रावत
टिहरी: जिला मुख्यालय से सटे गांव दिगोठी में स्थानिय मांगो को लेकर चुनाव बहिष्कार किया है।जिसके चलते मतदान केन्द्र में सन्नटा पसरा है।
यहां कोई भी ग्रामीण अपने मत का प्रयोग करने नही पहुंचा। जिससे निर्वाचन आयोग के व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गये हैं।
इस बूथ क्षेत्र में रहने वाले 250 मतदाता सड़क की मांग कर रहे हैं| दिगोंठी के ग्रामीणों ने कहा कि 2012 से आज दिन तक चुनाव का बहिष्कार किया गया,लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा है |
RLD उपाध्यक्ष और बागपत से गठबंधन प्रत्याशी जयंत चौधरी ने दिया मतदान
बहिष्कार के चलते यहां मतदाना केन्द्र वीरान पड़ा हुआ है। यहां मतदान कर्मियों और होमगार्ड के जवानों के आलावा और कोई नजर नहीं आ रहा है|
आखिर ये स्थिति कब तक रहेगी और कब तक जनता को अपना हक़ पाने के लिए इस तरह से ही बहिष्कार का सहारा लेना पड़ेग| क्या चुनाव का मतलब सिर्फ वोट लेना है और जनता को वोट के बाद पुराने हालातों ने छोड़ देना होता है?