महोबा में सफाईकर्मियों की लापरवाही का दंश झेल रहे ग्रामीण, लगा हुआ है गंदगी का अंबार

REPORT:-DILIP BAJPAI/MAHOBA

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के दावे कर रहें हों लेकिन महोबा में पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है, जहाँ सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर सरकारी बजट को ठिकाने लगाने का खेल बदस्तूर जारी है |

गंदगी का अम्बार

अंधेर की बात तो यह है कि प्रशासनिक जिम्मेवार इस सब से अनजान बने हुए हैं या फिर ये मान लिया जाए कि जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं , क्योंकि ग्रामीणों के द्वारा कई बार की गईं शिकायतों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई , शायद यही वजह है कि प्रशाषनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं |

मामला कबरई विकासखंड के बरभौली गाँव का है जहाँ कहने को तो गाँव मे सफाईकर्मी तैनात है लेकिन गाँव की गलियों में लगा गंदगी का अंबार स्वच्छ भारत मिशन की असलियत बयां कर रहा है | कीचड़ से बजबजातीं खुली नालियाँ बीमारियों को दावत दी रहीं हैं लेकिन जिला प्रशाषन आँख पर पट्टी बांधकर गांधारी बना हुआ है.

मथुरा में मालगाड़ी के इंजन से टकराया खाली गैस सिलेंडर कैप्सूल, मौके पर पहुंचा प्रशासन  

ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव मे सफाईकर्मी नाम के लिए तैनात है, कई बार शिकायतों के बावजूद भी सफाई नहीं की जाती | ग्रामीण व बच्चे तालाब के इस गंदे पानी का उपयोग करने को मजबूर हैं , आलम ये है कि गंदगी के चलते आये दिन बच्चे बीमार हो जाते हैं | प्रधान व सचिव की मिलीभगत से सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है और साफ सफाई कागजों तक ही सीमित है |

LIVE TV