मथुरा में मालगाड़ी के इंजन से टकराया खाली गैस सिलेंडर कैप्सूल, मौके पर पहुंचा प्रशासन  

Report:- Amit Bhargava/Mathura

 मथुरा अलीगढ़ की तरफ से मथुरा रिफाइनरी की ओर जा रहा एक गैस का कैप्सूल टैंकर मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र में गोशना के पास  अनियंत्रित होकर पलट गया और पास ही बने रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया.

साथ ही दो मोटरसाइकिल भी इसकी चपेट में आ गई घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए दोनों तरफ से रोड बंद करा कर रिफाइनरी की टीम रेलवे की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलवाया साथ ही मौके पर पहुंचे एस सस पी मथुरा शलभ माथुर ने बताया कि इस दुर्घटना में रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है.

मालगाड़ी से टकराया टैंकर

साथ ही रिफाइनरी की टीम को मौके पर बुलाया गया है और एहतियातन मथुरा राया मार्ग को भी बंद किया गया है जैसे ही रिफाइनरी की टीम यह बता देगी कि अब टैंकर में गैस नहीं है और वह खाली कर ली गई है. साथ ही इस को हटाते समय कोई चिंगारी वगैरह इस तरीके की बात होती है तो उससे कोई दुर्घटना नहीं होगी इसे रास्ते से हटा दिया जाएगा और वाधित मार्ग को चालू किया  जाएगा.

Vivo का स्मार्टफोन हुए सस्ते , बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द होने वाला हैं दमदार स्मार्टफोन …

करीब चार-पांच घंटे की प्रशासन की मशक्कत के बाद कैप्सूल टैंकर को वहां से हटाया गया और बाधित मार्ग को को सुचारू किया गया इस घटना में 3 लोग घायल हो गए जिन को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है

वहीं रेलवे विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त ट्रैक को सही कर क्षतिग्रस्त इंजन को वहां से हटाकर रेलवे मार्ग को सुचारू किया गया.

LIVE TV