महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा आईएफएफएम 2017, मेलबर्न में होगा आगाज़

महिला सशक्तिकरणमेलबर्न। मेलबर्न में होने वाले आगामी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) की थीम इस बार भी महिला सशक्तीकरण रखी गई है। आईएफएफएम के पिछले संस्करण में भी महिला केंद्रित फिल्में दिखाई गई थीं। ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’, ‘ए डेथ इन द गंज’ और ‘डॉक्टर रुक्माबाई’ की स्क्रीनिंग के साथ यह फिल्म महोत्सव महिला सशक्तिकरण को और आगे ले जाएगा।

महोत्सव का आठवां संस्करण 10-22 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। हालांकि इस वर्ष का विषय ‘डायवर्सिटी इन सिनेमा’ है, लेकिन निर्माताओं ने साथ ही पिछले वर्ष के महिला सशक्तिकरण के थीम को इस साल भी बढ़ावा देने का फैसला किया है।

फिल्म महोत्सव के निदेशक मितु भॉमिक लांगे ने कहा, “बीता वर्ष हमारे लिए महिला सशक्तिकरण का वर्ष था, जिसे हम इस बार भी जारी रखेंगे और महिला सशक्तिकरण की विषयवस्तु पर ध्यान केंद्रित रखेंगे।”

यह भी पढ़ें: लखनऊ में अमित शाह की हुंकार – अयोध्या में जरूर बनेगा राम मंदिर

उन्होंने कहा, “हमने महिला सशक्तिकरण के विचार के प्रतिबंबित करती सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया है। इनमें से कुछ अच्छे विषयों की फिल्में हैं और कुछ बेहतरीन महिला निर्माताओं की फिल्में चुनी गई हैं। महोत्सव में इन अलग-अलग आवाजों को प्रस्तुत करना सुखद होगा।”

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को आईएफएफएम में वैश्विक सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

LIVE TV