महिला दिवस के लिए इन 8 अभिनेत्रियों ने रचा एक नया गाना, बताए अपने विचार…

कुछ  सालों से  महिला दिवस पर हम महिला सशक्तीकरण को सेलीब्रेट करते आ रहे हैं. वैसे तो आए दिन हम इस विषय पर बात करते रहते हैं लेकिन खासतौर पर ये दिवस हमें इसकी याद दिलाता है. इस मामले में बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. आपको बता दें, अस बार हिंदी सिनेमा की आठ नामचीन अभिनेत्रियों ने एक साथ आकर इस मौके के लिए एक खास वीडियो तैयार किया है जिसका नाम है, कुड़ी नू नचने दे.

kudi nu

 

फिल्म निर्माता दिनेश विजन ने ये खास पहल अपनी अगली फिल्म अंग्रेजी मीडियम को लेकर की है। अंग्रेजी मीडियम के मुख्य कलाकार इरफान खान इन दिनों अपना इलाज करा रहे हैं और फिल्म के प्रचार प्रसार में सक्रिय रूप से हिस्सेदारी नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म को अपना समर्थन देने के लिए हिंदी सिनेमा की इन नायिकाओं ने पहली बार अप्रत्याशित रूप से एक साथ आकर इस गाने का हिस्सा बनने को अपनी रजामंदी दे दी है। इस गाने में फिल्म में काम कर रहीं राधिका मदान के साथ आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, कृति सैनन और जाह्नवी कपूर शामिल हैं।

बीजेपी नेता के भाई के घर ड्रग विभाग का छापा, 12 नामी कंपनियों की नकली दवाइयां बरामद

आलिया भट्ट कहती हैं, “मुझे इस गाने के बोल बहुत पसंद आए। ये मुझे खुले आकाश में उड़ने जैसा एहसास देते हैं। ये मुझे खुलकर नाचने को कहते हैं। इसके मायने बहुत गहरे हैं और ये वाकई में बहुत ही सुंदर गीत है।” वहीं कैटरीना कहती हैं, “इरफान खान और होमी अदजानिया मेरे पसंदीदा लोगों में से हैं तो जब मुझे इस गाने के लिए बुलावा गया तो ना कहने का तो सवाल ही नहीं उठता।” वहीं अनुष्का शर्मा कहती हैं, “जब होमी ने मुझे ये गाना भेजा, तब से ये गाना लगातार मेरे सिस्टम पर बज रहा है। ये ऐसा गाना है जो सबको बहुत बहुत खुश करने वाला है।” जाह्नवी कपूर भी इस गाने का हिस्सा बनकर खुश हैं। वह कहती हैं, “इरफान ने हिंदी सिनेमा को बहुत कुछ दिया है। हम सब उनके स्वस्थ होकर जल्द वापसी का इंतजार कर रहे हैं।”

 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज हो रहे इस गाने के बारे में अनन्या पांडे का मानना है कि ये गाना लड़कियों का आनंद गीत बनने जा रहा है। हमारे बीच तो इसे ये दर्जा अभी से हासिल हो चुका है। वहीं कियारा आडवाणी भी इस गाने में शामिल होने की खुशी छुपा नहीं पातीं। वह कहती हैं कि ये गाना हर लड़की के दिल की बात करता है। फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक बेटी का किरदार निभा रहीं राधिका मदान इस गाने के संदेश को स्पष्ट करते हुए कहती हैं, “बेटी के पंखों को कतरो मत, वह दुनिया को एक जादुई स्थान बना देगी।”

 

अंग्रेजी मीडियम के निर्देशक इन सारी मशहूर नायिकाओं के एक साथ एक गाने के लिए आने का एहसान मानते हैं। वह कहते हैं, “अंग्रेजी मीडियम की यात्रा जैसा मैंने पहले कुछ भी अनुभव नहीं किया है। ये बहुत प्यार से बनी फिल्म है और इस खास गाने का वीडियो फिल्म के एहसासों को कई पायदान और ऊपर ले जाता है। ये एक झलक है कि प्यार कैसा होना चाहिए और सकारात्मक ऊर्जा कैसे हमारा नजरिया बदल सकती है।” फिल्म अंग्रेजी मीडियम के निर्माता दिनेश विजन कहते हैं कि इस तरह का उत्साह दुनिया को एक बेहतर स्थान में बदलने की ताकत रखता है। ये हमें एक दूसरे के काम आने के लिए भी प्रेरित करता है।

LIVE TV