महिला क्रिकेट : वेस्टइंडीज से दूसरा टी-20 भी हारी भारतीय टीम

महिला क्रिकेटविजयवाड़ा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को वेस्टइंडीज के हाथों दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में 31 रनों से हार गई। भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 137 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की पारी में कप्तान स्टेफनी टेलर (47) और डिएंड्रा डॉटिन (35) का अहम योगदान रहा। भारत के लिए शिखा पांडे ने दो तथा एकता बिष्ट और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य तो बड़ा नहीं था, लेकिन भारतीय टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर (43) की बेहतरीन पारी के बावजूद 18.1 ओवरों में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की सात खिलाड़ी तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं।

पहले ही ओवर में स्मृति मंधाना (4) के साथ विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह भारतीय टीम की हार के साथ ही थमा। इस बीच सिर्फ दो छोटी-छोटी साझेदारियां हुईं। मेघना सिंह (17) और दीप्ति शर्मा (24) ने दूसरे विकेट के लिए 24 और दीप्ति तथा हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारियां निभाईं।

डिएंड्रा ने बल्ले से योगदान देने के बाद गेंद से भी कमाल किया और तीन विकेट चटकाए। डिएंड्रा के अलावा अनीशा मोहम्मद को भी तीन विकेट मिले। हैली मैथ्यूज ने दो विकेट चटकाए। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।

LIVE TV