महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए महिला आयोग ने की बैठक

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ – लखनऊ के राज्य महिला आयोग के कार्यालय पहुंची आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज सेवी संस्थाओ के साथ समन्वय बैठक की बैठक में यूपी में बढ़ते महिला अपराध और पीड़ितों की मदद के लिए चर्चा हुई आपको बता दे आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तंज़ कस्ते हुए कहा की यूपी में महज़ ट्वीटर पर ही पुलिस जवाब देती है लेकिन चिठ्ठी पर नहीं |

उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर खुद सुप्रीम कोर्ट ने नाराज़गी जताई थी। अब बचा ही क्या था जब देश की सर्वोच्चम अदालत ने यूपी के शाशनकाल को जंगलराज करार दे दिया। यूपी में महिला अपराध पर जल्द कार्यवाई और पीड़ित महिलाओ को रोज़गार व मददगार उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार सुबह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा लखनऊ पहुंची और राज्य महिला आयोग के कार्यलय में समाज सेवी संस्थाओ के साथ एक बैठक की।

इस बैठक में डेढ़ दर्जन एनजीओ शामिल हुए और चर्चा इस बात पर हुई की कैसे जमीनी स्तर पर महिलाओ और बच्चियों की मदद आयोग और समाज सेवी संसथान मिलकर कैसे करे इसी बात को लेकर बंद कमरे में राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा,राज्य अध्यक्ष विमला बाथम ,उपाध्यक्ष सुषमा सिंह और अंजू चौधरी समेत आशा ज्योति केंद्र की अर्चना मौजूद थी और इस बात को लेकर राडंनीति तैयार हो रही थी की भविष्य में ऐसे एनजीओके साथ काम करे जो ज़मीनी स्तर पर कारगर और ज़रूरतमंदो के लिए लाभकारी भी हो आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष कहना है कि समय से पहले अगर किसी चीज़ पर काम किया जाए तो वक्त रहते किसी घटना को होने से पहले बचाया जा सकता है|
एक तरफ बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को लेकर समन्वय बैठक चल ही रही थी की दूसरी तरफ 10 साल की मासूम न्याय की आस लिए महिला आयोग के दफ्तर की चौखट में बैठी थी।

हरदोई ज़िले के बिलगराम तहसील के माधवगंज थाना क्षेत्र के पाटाकोला गांव में रहने वाली 10 वर्षीय मासूम के साथ बीते 10 अक्टूबर को बलात्कार की घटना हुई थी जिसे जगमोहन उर्फ़ बाबू सिंह ने अंजाम दिया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन् फानन में मामला दर्ज करते जेल भेज दिया लेकिन आये दिन आरोपित के जेल जाने के बाद उसके पिता अजयपाल सिंह भाई गुड्डू सिंह व पुन्नू सिंह खुद पीड़िता व उसकी माँ व नानी को केस वापस लेने की धमकी देते हुए अपहरण और बच्ची को मार देने की धमकी देते है। स्थानीय पुलिस की कार्यवाई नहीं की तो पीड़िता खुद अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर महिला आयोग की चौखट में न्याय की आस लेकर पहुंच गयी|

हरदोई के माधवगंज थाने की लापरवाही और हरदोई में तैनात पुलिस अफसरों की कार्यगुजारी शायद इतनी भी मजबूत नहीं की पीड़िता को न्याय दिला सके शायद इसी लिए अब मासूम अपनी माँ और परिजनों के साथ महिला आयोग की चौखट पर खड़ी है। लिहाज़ा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कह डाला की यूपी पुलिस सिर्फ डीजीपी के ट्वीट करने पर ही जवाब देती है ऐसे चिट्ठी पर नहीं।

 

ई -रिक्शा बंद करने पर चालको का विरोध, बेरोजगारी बढने पर भड़के चालक

बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार करोडो का बजट खर्च करने के साथ साथ जागरूकता अभियान चला रही है लेकिन यूपी में महिला अपराध पर रोक लगना ज़रूरी है ||

LIVE TV