ई -रिक्शा बंद करने पर चालको का विरोध, बेरोजगारी बढने पर भड़के चालक

रिपोर्ट-Faheem khan

रामपुरः यूपी के रामपुर ज़िले में आज तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह ई-रिक्शा मेला रामपुर अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया जिसमे ई रिक्शा पंजीकरण को लेकर रिक्शा चालको को जानकारी दी गई साथ सही प्रशासन ने ज़िले में ई रिक्शा बंद भी की गई है।

इस दौरान प्रशासन से वहां मौजूद सभी ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस के ऊपर दुर्व्यवहार आरोप लगाया है सभी ई-रिक्शा चालकों ने कहां कि हमारे ऊपर लाठीचार्ज की गई।

जिसमें हमारा एक ई रिक्शा चालक भाई बुरी तरह घायल हो गया जिसको देखकर मौके पर मौजूद सभी ई रिक्शा चालकों में बहुत आक्रोशित हो गए।

पुलिस कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च, दिया ज्ञापन

उन्होंने हाईवे सड़क बीचो बीच पर हंगामा काटना शुरू कर दिया जिससे काफी यातायात प्रभावित हुआ और जाम की स्थिति बन गई।

LIVE TV