महाराष्ट्र में और भी दिलचस्प हुआ सियासी समीकरण, दिल्ली से मुंबई के गए इतने विधायक

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की सियासत दिनों दिन अलग-अलग मोड़ ले रही है. NCP के कुछ विधायक अजित पवार के साथ भाजपा का हाथ थामने के लिए तैयार हो गए थे उनमें से दो विधायकों ने अपना मन बदल लिया है. यह दो विधायक दौलत दरौडा और अनिल पाटिल सुबह दिल्ली से मुंबई पहुंचे हैं. दो विधायकों का इस तरह से गुट बदल लेना बेशक अजित पवार के लिए सुखद नहीं है.

महाराष्ट्र

दौलत दरौडा और अनिल पाटिल को एनसीपी यूथ कांग्रेस के नेता दिल्ली से वापस मुंबई लेकर आए. बता दें कि रविवार को भी ऐसे कई विधायक थे, जो अजित पवार के खेमे में नज़र आ रहे थे शाम होते-होते वापस शरद पवार के साथ खड़े हुए नज़र आ रहे थे.

महाराष्ट्र की सियासत पर सुप्रीम आज, तय होगा भाजपा का भविष्य

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के साथ मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली, लेकिन अजित पवार ने जिन एनसीपी विधायकों के साथ में होने का दावा किया था उनमें से अधिकतर शरद पवार के पाले में वापस आ गए थे. रविवार को एनसीपी की बैठक में 54 विधायकों में से करीब 51 विधायक वापस आ गए थे, ऐसे में अब अजित पवार के सामने संकट है कि वह किस तरह अपना बहुमत साबित करेंगे.

 

LIVE TV