सबसे छोटी पार्टी होने के बाद भी स्पीकर जैसा अहम पद चाहती है यह पार्टी, पेंच अभी भी फंसा…

महाराष्ट्र में आज शिवसेना, कांगेस और एनसीपी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी. इस तीनों ही पार्टियों के बीच कल बैठक हुई थी जिसके बाद तस्वीर साफ हो गई थी. इस बैठक के बाद तीनों पार्टियों की तरफ से शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने पर सहमति बन गई.

शरद पवार

आपको बता दें कांग्रेस अपना स्पीकर का पद बरकरार रखना चाहती है. जिस पर सीधी नदर एनसीपी की है. इस गठबंधन में सबसे छोटी कांगेस पार्टी है तब भी वह सरकार गठन में अहम पद चाहती है.

सूत्रों का कहना है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर आम सहमति बन गई, लेकिन कांग्रेस ने पेच फंसा दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि बैठक अधूरी रही और शनिवार को इस पर विस्तार से बात की जाएगी. दरअसल, कांग्रेस पृथ्वीराज चव्हाण को स्पीकर बनाना चाहती है, लेकिन एनसीपी तैयार नहीं है. ऐसे में अब शनिवार को पहले कांग्रेस अपने नेताओं के साथ बैठक करेगी. इसके बाद कांग्रेस के नेता शरद पवार से मिलेंगे.

आज का राशिफल, 23 नवंबर 2019, दिन- शनिवार

सोनिया ने फंसाया था पेच

यह पहला मौका नहीं है, जब सरकार गठन को लेकर कांग्रेस ने पेच फंसाया है. बीजेपी के साथ शिवसेना के अलग होने के बाद से कांग्रेस अपना हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पहले गठबंधन के पक्ष में नहीं थीं, लेकिन एनसीपी और विधायकों के दवाब में उन्होंने गठबंधन करने का फैसला लिया. यह फैसला करीब 15 दिनों तक चली बैठक के बाद सोनिया ने लिया.

 

LIVE TV