महाराष्ट्र में विधानसभा सत्र शुरू, फडणवीस और अजित पवार समेत इतनों ने ली विधायक पद की शपथ

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक पद की शपथ ले ली है, अब सभी विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. फडणवीस के बाद छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट समेत अन्य विधायकों ने शपथ ली.

महाराष्ट्र-विधानसभा

नेताओं का विधानसभा पहुंचना शुरू हो गया है. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले विधानसभा में सभी का स्वागत कर रही हैं. उन्होंने आदित्य ठाकरे का गले लगकर स्वागत किया और बधाई दी. इसी दौरान चौंकाने वाली तस्वीर भी आई जब अजित पवार विधानसभा पहुंचे. सुप्रिया सुले ने अजित पवार का भी गले लगकर स्वागत किया था.

उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बता दें कि उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा. यानी उद्धव को बहुमत साबित करने के लिए सात दिन का समय मिला है.

दुनिया की सबसे लंबी यात्रा का इस अद्भुत स्थान पर लें आनंद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले उद्धव ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. बता दें कि मंगलवार रात को ही राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया था. शिवसेना के सभी विधायक होटल से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं.

LIVE TV