महाराष्ट्र में बनेगी शिवसेना और भाजपा की सरकार, लेकिन विपक्ष बन सकता है रोड़ा

पांच महीने पहले ही हुए लोकसभा चुनाव में भारी जीत हासिल करने वाली बीजेपी, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वह प्रदर्शन दोहरा नहीं पाई और राज्य में बीजेपी की सीटें घट गई हैं.

महाराष्ट्र

हालांकि, बीजेपी और शिवसेना के भगवा गठबंधन ने सरकार बनाने लायक स्पष्ट बहुमत पा लिया है. राज्य की 288 सीटों वाली विधानसभा में गठबंधन को 161 सीटें हासिल हुई हैं. लेकिन यह जीत इस मायने में कमजोर ही कही जाएगी कि विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की स्थिति और मजबूत हो गई है. इन दोनों दलों को 2014 में जहां 83 सीटें मिली थीं, वहीं इस बार उन्हें 98 सीटें मिली हैं.

गठबंधन के बाद भी हारे बीजेपी के बड़े चहरे

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी गठबंधन के लिए सबसे बुरा तो यह रहा कि फडणवीस सरकार में मंत्री रहे कम से कम 9 बड़े चेहरे चुनाव हार गए. इनमें पंकजा मुंडे भी शामिल हैं. लेकिन 79 वर्षीय एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने धुआंधार प्रचार के दम पर अपनी पार्टी को 53 सीटें दिलाने में कामयाबी हासिल की. कांग्रेस को भी 43 सीटें मिलती दिख रही हैं.

फेक ई-मेल से आपको लग सकता है लाखों का चूना, बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें

सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ के ​बागियों ने भी महाराष्ट्र के चुनाव को काफी दिलचस्प बनाया और नतीजतन 20 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे अपने परिवार से पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने चुनावी अखाड़े में ताल ठोंकी और जीत भी हासिल की. वर्ली विधानसभा सीट उन्होंने आसानी से जीत ली.

LIVE TV