महाराष्ट्र में कोरोना पर मंथन, CM ठाकरे ने बुलाई जिला कलेक्टरों की बैठक

कोरोना महामारी से देश के हालत दिन पर दिन बद से बत्तर होते जा रहे हैं। वहीं कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के कारण चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। जिसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारें अपने-अपने ढंग से इस महामारी से लड़ रहीं हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने आज यानी गुरुवार को बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर एक अहम बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज यानी गुरुवार को राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को बैठक में बुलाया है।

सूत्रों के अनुसार सीएम थाकरे यह अहम बैठक 1 मई से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण को लेकर करेंगे। इसी के साथ राज्य में कोरोना के रोकथाम को लेकर भी अधिकारियों के साथ सीएम ठाकरे मंथन करेंगे। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा। 

LIVE TV